केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-राष्ट्रीय उच्च दक्षता सोलर फोटो वोल्टेइक-पीवी मॉड्यूल कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 45 अरब रुपये का आवंटन किया गया है।
राष्ट्रीय उच्च दक्षता सोलर फोटो वोल्टेइक-पीवी मॉड्यूल कार्यक्रम से विद्युत जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में आयात पर निर्भरता घटेगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन भी मिलेगा। इस योजना से समेकित सोलर पीवी विनिर्माण संयंत्रों की क्षमता में दस हजार मेगावाट की वृद्धि होगी। इससे सोलर फोटो वोल्टेइक विनिर्माण में करीब एक खरब 72 अरब रुपये का प्रत्यक्ष निवेश होगा।
सोलर क्षमता में वृद्धि फिलहाल मोटे तौर पर आयातित सोलर पीवी सेल्स और मॉ़ड्य़ूल्स पर निर्भर है, क्योंकि इस क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण उद्योग की क्षमता सीमित है। पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए सोलर पीवी विनिर्माताओं का चयन किया जाएगा। उच्च दक्षता सोलर पीवी मॉड्यूल्स की बिक्री पर विनिर्माण संयंत्रों के चालू होने के बाद पांच वर्ष तक उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन दिया जाएगा। सोलर पीवी मॉड्यूल की उच्च दक्षता और घरेलू बाजार से कच्चा माल लेने वाले विनिर्माताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस तरह मॉड्यूल की दक्षता में वृद्धि और मूल्य संवर्धन में वृद्धि के साथ प्रोत्साहन की राशि भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें— PLI: जानें पीएलआई योजना के बारे में
ये भी पढ़ें— Dollar : जानें डॉलर और इससे जुड़ी Terminology के बारे में विस्तार से
ये भी पढ़ें— Indian Army : सेना से घटाए जाएंगे एक लाख जवान, संसदीय समिति को दी जानकारी
ये भी पढ़ें— Current Affairs Quiz : 7 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज