भारत सरकार के संस्थान नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, एलडीसी व अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2021 है।
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, अकाउंटेंट व स्टेनोगाफर ग्रुप सी के पदों पर भर्ती डेपुटेशन पर की जाएगी। जो पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, वह निम्न हैं –
पीबी-1 , ग्रेड पे – 2400 लेवल 4 , 7वां वेतनमान
12वीं पास एवं स्टनोग्राफी का ज्ञान
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष। (एससी, एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट)
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट
10वीं पास एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग। एक साल का अनुभव। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
आयु – 18-25 वर्ष
चयन – लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट
पहले आवेदन पत्र Website: www.nchm.nic.in से डाउनलोड करें। इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों की प्रति के साथ निम्न पते पर भेजें।
Director (A&F)
NATIONAL COUNCIL FOR HOTEL MANAGEMENT AND CATERING TECHNOLOGY
A – 34, Sector -62, Noida 201309 (U.P.)
ज्यादा जानकारी के विभाग की वेबसाइट Website: www.nchm.nic.in पर क्लिक करेंं।
ये भी पढ़ें— Current Affairs Quiz : 5 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
ये भी पढ़ें— SSC Jobs 2021 : SSC ने 40,000 जीडी कांस्टेबल के पदों पर निकाली वैकेंसी, मात्र 100 रुपया हैं आवेदन शुल्क