Private-companies-make-missile-systems-drdo-theedusarthi
Private Sector Missile : प्राइवेट कंपनियां भी बनाएंगी मिसाइल सिस्टम, DRDO की मंजूरी
April 6, 2021
30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 6 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 6, 2021

अब एग्रीकल्चर/कृषि की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे। मिट्टी नमूनों की हर जांच पर कृषि विभाग के स्टूडेंट्स को पैसे मिलेगा। कृषि विभाग ने बिहार के दोनों कृषि विश्वविद्यालय के साथ यह समझौता किया है। कृषि वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि कर चुके है कि बिहार में अच्छी फसल के लिए मिट्टी जांच करवाना सरकार और किसान दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण काम रहा है।

लेकिन अब यह काम आसान होने वाला है। अब मिट्टी नमूनों की जांच के काम में कृषि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स सरकार का साथ देंगे। इसके तहत कृषि विभाग ने बिहार एग्रीकल्चर विश्वविधालय सबौर और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर विश्वविधालय के साथ समझौता करने की कयावद शुरू कर दी है। मई तक यह समझौता कार्यरुप में लागू हो सकता है।

लक्ष्य

कृषि विभाग ने इस साल 5 लाख मिट्टी हेल्थ कार्ड जारी करने का फैसला लिया है। इतने बड़े पैमाने पर मिट्टी की जांच विभाग के लिए चुनौती है। इसी चुनौती से निपटने के लिए विभाग ने एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को इस अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है। अभियान के तहत हर मिट्टी नमूने जांच के लिए स्टूडेंट्स को 40 रुपए मिलेंगे। इस काम से ना केवल स्टूडेंट्स को अनुभव की प्राप्ति होगी बल्कि उन्हें उनकी मेहनत के स्वरूप प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें— Bihar : बिहार की 12 पंचायती राज संस्थाओं को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

ये भी पढ़ें— Bihar Assembly House : 100 साल का हुआ बिहार विधानसभा भवन, जानें विस्तार से

ये भी पढ़ें— Agriculture : बिहार ने विकसित किया आयरन व जिंक युक्त गेहूं की प्रजाति, जानिए क्या होगा फायदा

ये भी पढ़ें— Agriculture: एथेनॉल, खाद्यान्नों की पैकिंग एवं बांध पुनर्वास संबंधी तीन फैसलों पर मोदी सरकार की मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *