27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 5 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 5, 2021
Humans Spreading-Covid-To-Animals-theedusarthi
Corona Virus : WHO की रिपोर्ट, इंसान जानवरों को कर सकता है कोरोना संक्रमित
April 5, 2021
Show all

Security Forces : UP में बनेंगी वर्ल्ड की लेटेस्ट बुलेटप्रूफ गाड़ी, सेना ने दिया ऑर्डर

Army-bulletproof-vehicle-kanpur-up-theedusarthi

कानपुर के रक्षा उद्यमी ने माइंस प्रोटेक्टिव व्हेकिल बनाए हैं। ये गाड़ियां बारूदी सुरंगों से निपटने के लिए मददगार साबित होंगी। भारतीय सेना ने 12 बुलेटप्रूफ गाड़ियों के ऑर्डर भी दे दिए हैं। ये गाड़ी छत्तीसगढ़ जैसे नक्सली इलाकों में काफी कारगर सबित होगी।

छत्तीसगढ़ और दूसरे नक्सली क्षेत्रों में बारूदी सुरंगे सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है। इससे निपटने के लिए कानुपर के रक्षा उद्यमी ने माइंस प्रोटेक्टिव व्हेकिल बनाए हैं। जिनकी सप्लाई छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को की जाएगी। भारतीय सेना ने 12 बुलेटप्रूफ गाड़ियों के ऑर्डर भी दे दिए हैं।

इस वाहन की खासियत

चूंकि बारूदी सुरंगे तीर की रफ्तार से बिल्कुल सीधी फटती है। इसी वजह से वाहन आसमान की तरफ हवा में उछलता है। लेकिन जब माइंस प्रोटेक्टिव वेहिकिल बारूदी सुरंग के उपर से गुजरता है तो विस्फोट को दो हिस्सों में बांटकर 45 डिग्री में मोड़ देता है। इससे धमाके की ताकत एक जगह न होकर बिखर जाती है। जिससे ब्लास्ट का दबाव 20 हजार प्रति वर्ग सेमी. से घटकर 250 प्रति वर्ग सेंमी हो जाता है।

ये भी पढ़ें— AK-203 असांल्ट रायफल, भारत के दुश्मनों के विनाशक के बारे में संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें— Indian Economy : 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी इकॉनमी होगी भारत की, जानें विस्तार से

ये भी पढ़ें— Indian Army : भारतीय सेना के एथलीट वेलु (Velu) लगाएंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़

ये भी पढ़ें— Suez Canal : स्‍वेज नहर के इतिहास से वर्तमान तक की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *