U-Shape-Ambush-theedusarthi
Chhattisgarh Naxal Attack : जानें क्या होता है ‘U शेप एंबुश’
April 4, 2021
RBI-Inflanation-rapo-rate-reverse-repo-rate-theedusarthi
Digital Payment Index 2021 : आरबीई द्वारा जारी डिजिटल भुगतान सूचकांक की मुख्य बातें
April 5, 2021

योजना आयोग के स्थान पर बनाई गई संस्था नीति आयोग ने निजी उपभोग पर व्‍यय के लिए डिजिटल भुगतान माध्‍यमों का प्रयोग करने वाले व्‍यापारियों तथा उपभोक्‍ताओं को नकद पुरस्‍कार देने की लक्‍की ग्राहक योजना और डिजिटल धन व्‍यापार योजना की घोषणा की है। इस स्‍कीम का मुख्‍य लक्ष्‍य गरीब, निम्‍न मध्‍यम वर्ग और छोटे व्‍यापारियों को डिजिटल भुगतान के दायरे में लाना है। यह इस निर्णय के अनुसार राष्‍ट्रीय पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस स्‍कीम को लागू करने वाली मुख्य एजेंसी होगी जिसे भारत को नकदी-रहित बनाने की दिशा में मार्गदर्शक की जिम्‍मेदारी दी गई है।

योजना का लक्ष्य

इन योजनाओं का मुख्‍य लक्ष्‍य डिजिटल लेनदेन को प्रोत्‍साहित करना है जिससे की समाज के सभी वर्ग, विशेष रूप से गरीब और मध्‍यम वर्ग इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतानों को अपना सकें। इसे समाज के सभी वर्गों और उनके उपयोग की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। उदाहरण के लिए, गरीब से भी गरीब, व्‍यक्ति यूएसएसडी उपयोग करके पुरस्‍कारों के लिए पात्र होगा। ग्रामीण इलाकों के लोग इस स्‍कीम में एईपीएस के माध्‍यम से शामिल हो सकते हैं। यह स्‍कीम 25 दिसम्‍बर, 2016 को पहले ड्रॉ के साथ चालू हो हो गई।

डिजी धन अभियान

डिजी धन अभियान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय((MeitY)का कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने का एक अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य अपने हर दिन के वित्तीय लेन-देन में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में हर नागरिक, छोटे व्यापारी और व्यापारी सक्षम बनाना है।

ये भी पढ़ें— Digital Service Tax: जानें क्या है डिजिटल सर्विस टैक्स (Google Tax), जिसे लेकर भारत से चिढ़ा अमेरिका

ये भी पढ़ें— MP Adarsh ​​Gram Yojana: सांसद आदर्श ग्राम योजना के आज 6 साल पूरे, जानें इस योजना से जुड़े प्वाइंट्स

ये भी पढ़ें— GST : मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, जानें जीएसटी के बारे में विस्तार से

ये भी पढ़ें— Cricket : सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी ट्रॉफी में तमिलनाडु की बादशाहत, बड़ौदा की हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *