Dilip-patil-new-home-minister-of-Maharastra-theedusarthi
Dilip Patil : महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री होंगे दिलीप पाटिल, जानें कौन हैं ये
April 5, 2021
Army-bulletproof-vehicle-kanpur-up-theedusarthi
Security Forces : UP में बनेंगी वर्ल्ड की लेटेस्ट बुलेटप्रूफ गाड़ी, सेना ने दिया ऑर्डर
April 5, 2021
Show all

Current Affairs Quiz : 5 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi

1. किसने नौसेना के जहाजों को प्रक्षेपास्‍त्र हमलों से बचाने के लिए नए किस्‍म के रॉकेट विकसित किया है?

Correct! Wrong!

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की जोधपुर स्थित प्रयोगशाला ने नौसेना के जहाजों को शत्रु के प्रक्षेपास्‍त्र हमलों से बचाने के लिए नए किस्‍म के रॉकेट विकसित किए हैं। प्रयोगशाला इन रॉकेटों की प्राद्योगिकी निजी क्षेत्र को बड़ी मात्रा में उत्‍पादन के लिए हस्‍तांतरित करेगी।

2. स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत 5 वर्षों में कितने सौ करोड रूपये से अधिक की धनराशि जारी की गई है?

Correct! Wrong!

स्टैंडअप इंडिया योजना के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के प्रत्‍येक बैंक की शाखा को कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उद्य‍मी और कम से कम एक महिला उद्यमी को दस लाख से एक करोड रूपये के बीच की धनराशि ऋण के रूप में जारी करनी होगी। बैंकों ने पिछले पांच वर्षों के दौरान स्‍टैंडअप इंडिया योजना के तहत एक लाख 14 हजार से अधिक खातों में 25 हजार पांच सौ करोड रूपये से अधिक की धनराशि जारी की है। स्‍टैंडअप इंडिया योजना सबसे निचले स्‍तर पर आर्थिक, उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए पांच अप्रैल 2016 को शुरू की गई थी और यह वर्ष 2025 तक जारी रहेगी।

3. महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री कौन होंगे?

Correct! Wrong!

वसूली के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री होंगे। अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेज दिया है। दिलीप पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शरद पवार के PA के रूप में की थी।

4. प्रधानमंत्री किस दिन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे?

Correct! Wrong!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को शाम 7 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस वर्ष कोविड महामारी के कारण बातचीत को वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से, प्रधानमंत्री स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ विस्‍तृत चर्चा करेंगे और परीक्षाओं के दबाव से निपटने के उपाय सुझाएंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को अपने दिल के काफी करीब बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्‍यम से वे यह जान पाते हैं कि युवाओं के दिमाग में क्‍या चल रहा है।

5. हाल ही में किस संगठन ने ‘Forest Governance by Indigenous and Tribal Peoples’ रिपोर्ट जारी की?

Correct! Wrong!

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization – FAO) ने हाल ही में ‘Forest Governance by Indigenous and Tribal Peoples’ रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में वनों की कटाई की दर स्वदेशी और जनजातीय क्षेत्रों में काफी कम है।

6. हाल ही में जॉइंट लॉजिस्टिक नोड का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

Correct! Wrong!

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में मुंबई में तीनों सेनाओं के लिये ‘जॉइंट लॉजिस्टिक नोड’ का उद्घाटन किया, इसे तीनों सेनाओं के कामकाज में अधिक-से-अधिक एकीकरण लाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। जॉइंट लॉजिस्टिक नोड छोटे हथियारों, गोला-बारूद, राशन, ईंधन, जनरल स्टोर, सिविल ट्रांसपोर्ट, पुर्जों और इंजीनियरिंग कार्यों में सहयोग के लिये तीनों सेनाओं को एकीकृत लॉजिस्टिक कवर प्रदान करेंगे।

7. ‘ला पेरोज़’ किस देश द्वारा संचालित किया जाने वाला एक युद्धा अभ्यास है?

Correct! Wrong!

फ्रांस 5 से 7 अप्रैल तक बंगाल की खाड़ी में संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘ला पेरोज़’ का संचालन करेगा। भारत इस अभ्यास में अपने क्वाड भागीदारों – ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के साथ हिस्सा लेगा।

8. ह्यूबर्ट हरकाज ने मियामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीती है, वे किस देश के खिलाड़ी है?

Correct! Wrong!

26वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज ने इटली के 19वर्षीय जेनिक सीनर को हराकर मियामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। कल रात फाइनल मुकाबले में 24 वर्षीय हरकाज ने इस वर्ष की अपनी 10वीं जीत दर्ज की। उन्होंने इस मुकाबले में पहली बार 10 शीर्ष वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ियों में से दो को हराया। हरकाज उच्चतम स्तर की एटीपी श्रृंखला में पहली बार फाइनल में पहुंचे, जबकि सीनर तीसरी बार फाइनल खेल रहे थे। हरकाज यह मुकाबला जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

9. प्रमोद भगत ने तीसरे शेख हमदान बिन अल मकतूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कितने स्‍वर्ण पदक हासिल किए है?

Correct! Wrong!

प्रमोद भगत ने तीसरे शेख हमदान बिन अल मकतूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो स्‍वर्ण पदक हासिल किए हैं। कृष्णा नागर और प्रेम कुमार ने भी संयुक्‍त और मिक्‍सड डबल्‍स में दो स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किए। कल समाप्‍त हुई इस चैंपियनशिप में भारत बीस पदक जीतकर शीर्ष पर रहा। भारत ने चार स्‍वर्ण, छह रजत और दस कांस्‍य पदक जीते। फ्रांस चार स्वर्ण सहित कुल आठ पदक के साथ दूसरे जबकि मलेशिया तीन स्वर्ण सहित कुल सात पदक के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा।

10. भारत सरकार द्वारा किस देश के छात्रों को ‘मुक्तिजोद्धा छात्रवृत्ति’ प्रदान की जाती है?

Correct! Wrong!

भारत सरकार ने अपनी नई मुक्तिजोद्धा छात्रवृत्ति योजना के तहत बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों के 2000 वंशजों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक, हायर सेकेंडरी और अंडर ग्रेजुएट श्रेणियों में से प्रत्येक में 1000 छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि प्रत्यक्ष तौर पर उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *