Patriot-missile-system-theedusarthi
Patriot Missile : जानें पैट्रियॉट मिसाइल सिस्टम के बारे में
April 4, 2021
22-april-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 4 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 4, 2021
Show all

Tennis Championship 2021 : क्रिकेट खिलाड़ी बनी मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप की विजेता

Tennis-player-Ashley-Barty-theedusarthi

विश्‍व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने मयामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप लगातार दूसरी बार जीत ली है। महिला सिंगल्‍स फाइनल में प्रतिद्वन्‍दी कनाडा की बियान्‍का आ‍न्‍द्रीस्‍क्‍यू को 6-3, 4-0 से पिछड़ने के बाद टखने में चोट की वजह से मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा।

2014 में यूएस ओपन के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद इस खेल से ब्रेक लेने का एलान कर 2015 में बल्ला थाम लिया था। उन्होंने टेनिस खेलना तो दूर इसे देखना और इसके बारे में बात करना भी बंद कर दिया था। उस दौरान उनकी एकल रैंकिंग 216 और युगल रैकिंग 40 थी। उन्होंने 2015 में ऑलराउंउर के रूप में महिला बिग बैश में ब्रिसबेन हीट के लिए नौ और क्वींसलैंड वूमेन के लिए एक मैच खेला। इसके बाद 2016 में पेशेवर टेनिस में वापसी की। 1996 में क्वींसलैंड में जन्मी बार्टी 15 साल में 2011 में जूनियर विंबलडन चैंपियन बनीं।

ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया

ये भी पढ़ें— Sachin Tendulkar : मास्टर ब्लास्टर का Test Cricket कॅरियर Details

ये भी पढ़ें— JUVENILE : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से, केन्द्र सरकार का संशोधन

ये भी पढ़ें— IPL : सर्वाधिक कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी बने एम.एस.धोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *