अमेरिका की पैट्रियॉट एडवांस्ड कैपेबिलिटी- 3(PAC-3) मिसाइस दुनिया की सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम में से एक है। यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुश्मन की बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू जहाजों को पल भर में मार गिराने में सक्षम है। सभी मौसम में दागे जाने वाली इस मिसाइल का निर्माण लॉकहीड मॉर्टिन कंपनी ने किया है।
पैट्रियॉट एडवांस्ड कैपेबिलिटी- 3 मिसाइल इस समय पूरे अमेरिका, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, जापान, कुवैत, नीदरलैंड, सऊदी अरब, कोरिया, पोलैंड, स्वीडन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, रोमानिया, स्पेन और ताइवान की सेना में शामिल है। 2003 के इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने पैट्रियॉट मिसाइल सिस्टम को तैनात किया था।
ये भी पढ़ें— एस—400 मिसाइल रक्षा प्रणाली
ये भी पढ़ें— BRAHMOS: स्वदेशी तकनीक से लैस ब्रम्होस सुपर सोनिक क्रुज मिसाइल का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां
ये भी पढ़ें— Pakistan : पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का किया टेस्ट, जानें पाक की सभी मिसाइलों के बारे में
ये भी पढ़ें— Aakash Missile : आकाश मिसाइल के निर्यात की मंजूरी, जानें मुख्य खबर