छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए हैं। खबरों के अनुसार, कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों के 2000 जवानों की टीम अलग-अलग इलाकों से जंगल के अंदर घुस रही थी। जिसके बाद हिडमा की बटालियन ने जवानों की टीम को अपने मुफीद एंबुश में फंसा लिया, जो U शेप में थी।
जोनागुड़ा का पहाड़ी इलाका गुरिल्ला युद्ध क्षेत्र माना जाता है। यहां छिपकर हमले की रणनीति ही कारगर होती है, जिससे गुरिल्ला युद्ध कहा जाता है। सुरक्षा बलों की सभी टीमों की इनपुट मिल रहा था कि नक्सली कमांडर हिडमा यहां छिपा है।
U शेप एंबुश वैसी स्थिति को कहा जाता है जब किसी दल को पहले घुसने दिया जाता है उसके बाद 3 ओर से घेरकर गुरिल्ला युद्ध की रणनीति अपनाई जाती है। इसमें खासकर पहाड़ी इलाकों में ऊपर छिपकर हमला किया जाता है।
ये भी पढ़ें— Military Farm : जानें सैन्य फार्म के बारे में, भारतीय सेना ने 132 वर्ष बाद क्यों बंद किया?
ये भी पढ़ें— GST : मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, जानें जीएसटी के बारे में विस्तार से
ये भी पढ़ें— Anurag Thakur TA : कैप्टन बने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, जानें टेरिटोरियल आर्मी के बारे में
ये भी पढ़ें— Contract Farming : नए जमाने की खेती, किसानों के लिए फायदा या नुकसान