22-april-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 4 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 4, 2021
U-Shape-Ambush-theedusarthi
Chhattisgarh Naxal Attack : जानें क्या होता है ‘U शेप एंबुश’
April 4, 2021

बॉलीवुड की 88 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का मुंबई में निधन हो गया है। शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। उनका जन्म चार अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के शोलापुर में हुआ था। पांच साल की उम्र से वह सोलापुर जिले के कई कस्बों में स्टेज पर डांस, गायन और अभिनय करती थीं। उनके छह भाई बहन थे।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया है अभिनय

शशिकला को मुख्यत: हिंदी फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है। करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ‘जीनत’, ‘डाकू’, ‘नौ दो ग्यारह’, ‘कानून’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। 1962 में रिलीज हुई फिल्म ‘आरती’ से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘अनुपमा’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘गुमराह’, ‘वक्त’ और ‘खूबसूरत’ शामिल हैं। अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

फिल्मों के अलावा शशिकला ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’, ‘दिल देके देखो’ और ‘सोनपरी’ में भी काम किया। शशिकला आखिरी बार 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने सलमान खान की दादी का रोल किया था। फिल्मों में उनके योगदान को देखते हुए 2007 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें— Film Shooting : 15 अगस्त 2021 तक पुरातात्विक स्मारक स्थलों पर निःशुल्क शूटिंग , जानें विस्तार से

ये भी पढ़ें— India Best Dancer: ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के विजेता बने अजय सिंह, जानें इनाम के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *