National-Register-for-Driving-Licenses-theedusarthi
National Register for Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस का मिसयूज रोकने के लिए बन रहा है नेशनल रजिस्टर
April 3, 2021
30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 3 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 3, 2021

1 अप्रैल से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, सिंडीकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक के आईएफएससी कोड बदल गए हैं। इन बैंको के अकाउंट होल्डर को अब नए आईएफसी कोड का इस्तेमाल करना होगा। इन बैंकों के खाताधारक अपनी बैंक ब्रांच के पुराने आईएफएससी और एसआईसीआर कोड का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था।

इन बैंकों का विलय

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है। सिंडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है।

क्या है आईएफएससी कोड

IFSC का मतलब है Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) होता है। यह अंकों और अंग्रेजी अक्षरों से मिलकर बना 11 कैरेक्टर का एक यूनिक कोड होता है, जिसमें शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां कैरेक्टर आमतौर 0 होता है। आखिरी के 6 अंक ब्रांच के कोड के बारे में बताते हैं। IFSC का प्रयोग ट्रांजैक्शन के दौरान बैंकों की ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है। एक ही बैंक के दो ब्रांचों का IFSC कोड भी अलग-अलग होता है।

ये भी पढ़ें— SBI : जानें भारतीय स्टेट बैंक की लैंड परचेज योजना के बारे में

ये भी पढ़ें— Banking : जानें वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *