Chiranjeevi-Health-Insurance-Scheme-Rajsthan-theedusarthi
Chiranjeevi Health Insurance Scheme : राजस्थान में हर परिवार को 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
April 2, 2021
current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 2 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 2, 2021
Show all

Indian Army : भारतीय सेना के एथलीट वेलु (Velu) लगाएंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़

Athlete-Velu-P-theedusarthi

भारतीय सेना के एक खिलाड़ी ने 1 अप्रैल को एक मिशन की शुरूआत की, जिसमें उसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 50 दिनों में 4000 किलोमीटर की दौड़ लगाने का निश्चय किया है।

भारतीय सेना के एथलीट वेलु पी ने लंबी दूरी की दौड़ शुरू की और भारतीय सेना ने गर्व के साथ उन्हें श्रीनगर से विदा किया। वेलु का उद्देश्य कन्याकुमारी से दिल्ली, इंदौर, मुंबई, और बैंगलोर तक पहुंचना है। वेलु अपने स्कूल के दिनों से लंबी दूरी के दौड़ में हिस्सा लेते रहे हैं और भारतीय सेना में शामिल होने से पहले भी कई मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं।

वेलु के मात्र 2 उद्देश्य हैं, “ग्रीन इंडिया” और “वन नेशन वन स्पिरिट” इस प्रयास से वे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होना चाहते है वेलू ने पिछले साल 1600 किलोमीटर की दौड़ के लिए लिम्का रिकॉर्ड हासिल किया था। इस साल वे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल होने का लक्ष्य ले चल रहे है, जिसके लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक 50 दिनों में 4000 किमी की दूरी तय करेंगे।

ये भी पढ़ें— Siachen’s Hero : जानें कौन थे कर्नल नरेन्द्र कुमार, जिन्होने दुनिया के पर्वतो को फतह किया

ये भी पढ़ें— Guinness World Records : क्या हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड? भारत द्वारा बनाएं गए रिकार्ड की सूची

ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया

ये भी पढ़ें— Sahitya Akademi Award : साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के विजेताओं की पूरी सूची, हर एक अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *