चंडीगढ़ नगर निगम ने क्लर्क, पटवारी, सब-इंस्पेक्टर, स्टेनो, जेई समेत 172 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 8 अप्रैल 2021 से आवदेन कर सकेंगे। इसके लिए विभाग की वेबसाइट mcchandigarh.gov.in पर जाकर आवेदनकरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2021 है।
ऑनलाइन आवेदन की की शुरुआत 08 अप्रैल 2021 को होगी।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 मई 2021 को है।
POST POST N0.
स्टेशन फॉयर ऑफिसर 01
फायरमैन 81
ड्राइवर 04
सडीई सिविल 01
सडीई हार्ट 02
अकाउंटेट 02
सब इंस्पेक्टर 06
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 04
जूनियर इंजीनियर (होर्टिकल्चर) 02
जूनियर इंजीनियर (पब्लिक हेल्थ) 05
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02
ड्राफ्टमैन 06
क्लर्क 41
स्टेनो टाइपिस्ट 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर 02
पटवारी 01
होर्टिकल्चर सुपरवाइजर 02
जूनियर ड्राफ्टमैन 03
कंप्यूटर प्रोग्रामर 01
लॉ ऑफिसर 01
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। यह भर्ती परीक्षा पंजाब यूनिवर्सटी आयोजित करेगी।
ये भी पढ़ें— Gay Marriage : समलैंगिक विवाहों को अनुमति देने वाला पहला देश बना नीदरलैंड
ये भी पढ़ें— UTTAR PRADESH Jobs 2021 : उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी के 5300 पदों पर भर्ती, जानें क्या है योग्यता
ये भी पढ़ें— India-Bangladesh : बंगबंधु-बापू संग्रहालय का पीएम मोदी और शेख हसीना ने किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें— Current Affairs Quiz : 2 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज