भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि वह इस सोमवार से 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाएगा। इन गाड़ियों में यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा को सुनिश्चित बनाया गया है। एक सप्ताहिक राजधानी-सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रविवार से हजरत निजामुदीन और सिंकदराबाद के बीच चलेगी।
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर वर्ष दो अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को ऑटिज्म और एस्पर्जर सिंड्रोम सहित ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम विकारों वाले लोगों के बारे में जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र का विषय है - इन्क्लूज़न इन द वर्कप्लेस, चैलेंजेज़ एंड अपार्च्युनिटीज़ इन ए पोस्ट पैनडेमिक वर्ल्ड।
रेलवे ने एक ही वर्ष 2020-21 के दौरान छह हजार किलोमीटर से अधिक रेललाइन के विद्युतीकरण का काम किया है जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 2018-19 में पांच हजार किलोमीटर रेललाइन का विद्युतीकरण किया गया था जो उस समय का सबसे अधिक किया गया काम था। रेलवे ने आयात होने वाले पेट्रोलियम आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से हाल के वर्षों में विद्युतीकरण पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। 2007 से 2014 की अवधि की तुलना में पिछले सात सालों में विद्युतीकरण का काम पांच गुना से भी अधिक हुआ है। इस दौरान जिन बडे रेलखंडों का विद्युतीकरण किया गया है-उनमें मुंबई-हावडा, दिल्ली-दरभंगा-जयनगर और चेन्नई-त्रिचि रेलखंड शामिल है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि दिसम्बर 2023 तक देशभर के सभी रेलखंडों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा।
2 अप्रैल 2011 को भारत और श्रीलंका के बीच विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। आज उनकी 10वीं बर्षगाठ मनाई गई। भारत के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। भारत ने विश्वकप का खिताब 28 साल बाद अपने नाम किया था। भारत में एक प्रमुख गल्फ ऑइल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड ने धोनी का वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने इस मौके पर अपना नया कैंपेन लॉन्च किया। इस वीडियो में धोनी ने बताया कि वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल एक बिल्कुल अलग अनुभव था। इस वीडियो में धोनी दो रोल में दिख रहे हैं। वो उम्र में खुद से छोटे धोनी जो 2005 के हैं, उनसे बातचीत कर रहे हैं।धोनी ने पूरे टूर्नामेंट में छठें नंबर पर पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन फाइनल में उन्होंने खुद को प्रमोट किया और पांचवें नंबर पर खेलने आए। उनका ये फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। उन्होंने इस मैच में महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरधीरन और सूरज रणदीव को लय में नहीं आने दिया। धोनी को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी पारी की मदद से भारत ने 275 रन का लक्ष्य हासिल किया। उनके अलावा गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली।
निर्वाचन आयोग ने असम में करीमगंज जिले के राताबाडी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 149 पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिये हैं। कल मतदान पूरा होने के बाद एक निजी वाहन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ले जाने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस घटना के जिम्मेदार पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया है। इस वोटिंग मशीन को बरामद कर लिया गया है और जांच के दौरान इसकी सील सही पाई गई। हालांकि, अधिकतम सावधानी उपायों के तहत इस मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान कराने का फैसला किया गया है।
बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 2 अप्रैल को कहा कि वो जल्द ही वो क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। ये बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज माने जाते है।
ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाये जाने की याद में आज गुड फ्राइडे मनाया जाता रहा है। ईसा मसीह ने प्राणी मात्र के प्रति प्रेम और मानवता के कष्ट दूर करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। इसाई समुदाय के लोग इस अवसर पर एक दूसरे के लिए शक्ति और समृद्धि की कामना करते हैं। रविवार को ईस्टर के समारोह शुरू होंगे। ऐसी मान्यता है कि ईस्टर के दिन ईसा मसीह फिर से जीवित हो गए। रविवार को ईस्टर के समारोह शुरू होंगे। ऐसी मान्यता है कि ईस्टर के दिन ईसा मसीह फिर से जीवित हो उठे थे।
आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सजगता के लिए जीपीएस टैंगिंग होगी जिसके तहत बायो बबल से बाहर कदम रखते ही सिस्टम अलर्ट कर देगा। यदि कोई खिलाड़ी नियम तोड़ते पकड़ा जाता है तो उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।
विश्व के सबसे बड़े स्वंयसेवी संगठन आरएसएस ने देश के बौद्धिक और कला जगत में अपनी धाक जमान के लिए दिल्ली में संस्कार भारती का कला केंद्र के चार मंजिले भवन में शिफ्ट किया है। दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर भाजपा के आलीशान ऑफिस के बाद, संस्कार भारती की चार मंजिला नई बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है। यह इमारत संस्कार भारती के कला केंद्र की है। इस इमारत का इसका उद्घाटन खुद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया। कुछ दिनों पहले तक संस्कार भारती का यह कला केंद्र एक छोटे से केबिन में चला करता था।
नौवीं कक्षा की स्टूडेंट मनवत्तिरा याशमी देछम्मा का चयन यूएन ओशियन डिकेट समिट के लिए हुआ है। याशमी को ये सम्मान 'वाटर इज सेक्रेड' के नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए मिला है। याशमी मैसूर के आचार्य विद्या कूला से पढ़ाई कर रही हैं।