UP-police-job-2021-theedusarthi
UPPRPB Jobs 2021 : UP पुलिस में 9534 पदों पर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरु
April 1, 2021
27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 1 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 1, 2021

विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है और अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन दिया भी जा चुका है। अब विश्व की ऐसी पहली वैक्सीन रूस में रजिस्टर की गई है, जो जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगाई जाने वाली है। हालांकि अभी इस वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं पर शोध और विश्लेषण का काम जारी है, लेकिन रूस ने इसे लेकर पहल कर दी है। इस एनिमल वैक्सीन के कुछ डोज़ तो रजिस्टर हो चुके हैं, लेकिन इसका मास प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होने की बात कही गई है।

रूस में पशु चिकित्सा सेवा की फेडरल संस्था ने जानवरों के लिए जो वैक्सीन डेवलप की है, उसका नाम कार्निवैक यानी Carnivac-Cov है। कुत्तों, बिल्लियों, लोमड़ियों जैसे जानवरों पर अक्टूबर 2020 से इस वैक्सीन के ट्रायल हो चुके हैं। इन ट्रायलों के बाद यह दावा किया गया कि दुनिया की यह पहली और अब तक इकलौती वैक्सीन है, जो जानवरों को कोविड-19 के खतरे से बचाने में कारगर है।

ये भी पढ़ें— BRAHMOS: स्‍वदेशी तकनीक से लैस ब्रम्‍होस सुपर सोनिक क्रुज मिसाइल का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां

ये भी पढ़ें— Pakistan : पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का किया टेस्ट, जानें पाक की सभी मिसाइलों के बारे में

ये भी पढ़ें— Sahitya Akademi Award : साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के विजेताओं की पूरी सूची, हर एक अपडेट

ये भी पढ़ें— GNCTD Bill: दिल्ली में अब एलजी ही ‘सरकार’, राष्ट्रपति की मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें— Matua: जानें मतुआ समुदाय अभी चर्चा में क्यों है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *