विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है और अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन दिया भी जा चुका है। अब विश्व की ऐसी पहली वैक्सीन रूस में रजिस्टर की गई है, जो जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगाई जाने वाली है। हालांकि अभी इस वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं पर शोध और विश्लेषण का काम जारी है, लेकिन रूस ने इसे लेकर पहल कर दी है। इस एनिमल वैक्सीन के कुछ डोज़ तो रजिस्टर हो चुके हैं, लेकिन इसका मास प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होने की बात कही गई है।
रूस में पशु चिकित्सा सेवा की फेडरल संस्था ने जानवरों के लिए जो वैक्सीन डेवलप की है, उसका नाम कार्निवैक यानी Carnivac-Cov है। कुत्तों, बिल्लियों, लोमड़ियों जैसे जानवरों पर अक्टूबर 2020 से इस वैक्सीन के ट्रायल हो चुके हैं। इन ट्रायलों के बाद यह दावा किया गया कि दुनिया की यह पहली और अब तक इकलौती वैक्सीन है, जो जानवरों को कोविड-19 के खतरे से बचाने में कारगर है।
ये भी पढ़ें— BRAHMOS: स्वदेशी तकनीक से लैस ब्रम्होस सुपर सोनिक क्रुज मिसाइल का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां
ये भी पढ़ें— Pakistan : पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का किया टेस्ट, जानें पाक की सभी मिसाइलों के बारे में
ये भी पढ़ें— Sahitya Akademi Award : साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के विजेताओं की पूरी सूची, हर एक अपडेट
ये भी पढ़ें— GNCTD Bill: दिल्ली में अब एलजी ही ‘सरकार’, राष्ट्रपति की मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें— Matua: जानें मतुआ समुदाय अभी चर्चा में क्यों है?