51st-Dada-Saheb-Phalke-Award -to-South-Superstar-Rajinikanth-theedusarthi
Rajnikanth : South के सुपरस्टार रजनीकांत को 51वॉ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, जानें विस्तार से
April 1, 2021
Dr.-K-B-Hedgewar-theedusarthi
KB Hedgewar : जानें RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में
April 1, 2021

अमेरिका के कोर्ट सिस्टम में फेडरल जजशिप के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिन 11 चेहरों को नामांकित किया है, उनमें से एक नाम ज़ाहिद कुरैशी का है, जो पाकिस्तान मूल के हैं। अभी इनके नाम पर मुहर लगना बाकी है। अगर उनके नाम पर मुहर लगती है तो अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई मुस्लिम फेडरल जज बनेगा।

फेडरल जजशिप के लिए जो 11 नामांकन किए गए हैं, उनमें से 9 महिलाएं हैं और सिर्फ दो पुरुष। इसमें कोई भी श्वेत नस्ल के जज को नामांकित नहीं किया गया है।

ज़ाहिद कुरैशी

पाकिस्तान मूल से ताल्लुक रखने वाले कुरैशी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था और उनकी परवरिश न्यूजर्सी में हुई। उनके माता पिता शाहिदा और डॉ. निसार कुरैशी है।

वर्ष 2019 में न्यूजर्सी में कुरैशी को मजिस्ट्रेट जज के तौर पर नियुक्ति मिली थी। कुरैशी आर्मी में जेएजी कॉर्प्स के लिए मिलिट्री प्रॉसिक्यूटर रहे थे। और करियर के शुरूआती वर्षो 2004 व 2006 में उन्हें इराक में नियुक्ति मिली थी।

ये भी पढ़ें— America : जेनेट येलेन बनीं पहली महिला वित्त मंत्री- एंटोनी ब्लिंकन होंगी विदेश मंत्री

ये भी पढ़ें— Bharat-America : भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार America

ये भी पढ़ें— Joe Biden: जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्‍ट्रपति, जानें इस चुनाव के रिकार्ड के बारे में

ये भी पढ़ें— Dr. Vivke Murthy : भारतीय मूल के डॉ विवेक मूर्ति अमेरिकी सर्जन जनरल नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *