भारत सरकार ने आधार संख्या को पैन नम्बर के साथ जोड़ने की अंतिम सीमा आगामी तीस जून तक के लिए बढ़ा दी है। कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पैन और आधार को जोड़ने की अंतिम समय सीमा 31 मार्च को खत्म हो रही थी।
विदेश मंत्री डॉक्टर एस० जयशंकर ने आज दुशाम्बे में ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहिरिद्दीन के साथ विकास के क्षेत्र में सहयोग सहित द्विपक्षीय सम्बंधों के तमाम पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि भारत और ताजिकिस्तान को आर्थिक साझेदारी और बढाने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। ताजिकिस्तान की तीन दिन की यात्रा के अंतिम दिन विदेश मंत्री ने वहां की संसद के अध्यक्ष ज़ोकिरज़ोदा, महम्मदतोहिर ज़ोइर से मुलाकात की
आईसीसी की जारी ताज़ा रैंकिंग में एकदिवसीय बल्लेबाज़ों की सूची में विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए हैं, वहीं रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं, जबकि के.एल. राहुल 27वें स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक पांड्या अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 42वें स्थान पर पहुंच गये हैं वहीं ऋषभ पंत ने शीर्ष 100 में अपना स्थान बना लिया है। गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। टेस्ट रैंकिंग में, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं।
विश्व बैंक ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर अनुमान को बढाकर 10.1 प्रतिशत कर दिया है। विश्व बैंक ने इससे पहले जनवरी में जीडीपी वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था। बैंक ने कहा है कि अर्थव्यवस्था पर कोविड महामारी के असर और जारी अनिश्चितता के बीच भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है।
भारत सरकार ने बीते साल पांच करोड रुपए से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए करयोग्य वस्तुओं और सेवाओं की सप्लाई के सिलसिले में जारी बीजक पर छह अंकों वाला हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमिनक्लेचर यानी एचएसएन, या सर्विस एकाउंटिंग कोड-- एसएसी उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे जीएसटी करदाता जिन्होंने बीते साल में पांच करोड रुपए तक का कारोबार किया है, उन्हें चार अंकों वाला एचएसएन कोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। इससे पहले इसके लिए चार अंकों और दो अंकों वाला कोड भी प्रचलित था।
भारतीय सेना ने 31 मार्च को औपचारिक रूप से सैन्य फार्म को बंद कर दिया है। ब्रिटिश काल में सैनिकों के लिए गाय के स्वच्छ दूध की आपूर्ति के उद्देश्य से सैन्य फार्मो की स्थापना की गई थी। पहला सैन्य फार्म 1 फरवरी 1889 को इलाहाबाद में बनाया गया था।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के अनुसार, भारत एक नई विकास वित्तीय संस्था बनाने जा रहा है जिसकी आरंभिक पूंजी लगभग 3 अरब डालर होगी और तीन वर्षों में इसके माध्यम से 69 अरब डालर का ऋण देने का लक्ष्य रखा जाएगा। वे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से न्यू डेवलपमेंट बैंक-एनडीबी के शासक मंडल की छठी वार्षिक बैठक में हिस्सा ले रही थीं।
विश्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए बांग्लादेश की अनुमानित विकास दर में संशोधन किया है। 31 मार्च को जारी दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए नवीनतम अपडेट के अनुसार, विश्व बैंक ने कहा कि दक्षिण एशिया में आर्थिक उछाल की संभावना बढ़ रही है। 2021 में विकास दर बढ़कर 7.2 प्रतिशत और 2022 में 4 दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि दर से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर होगी।
झारखंड के सिमडेगा में 3 अप्रैल से शुरू होने वाली जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गयी है। कोच सहित 11 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। झारखंड की हॉकी टीम के कोच और छह खिलाड़ी तथा चंडीगढ़ हॉकी टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गये। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल अपनाने के साथ-साथ वापस जाने का परामर्श दिया गया है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-- पीएलआई के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 10900 करोड रुपए के निवेश की अनुमति दे दी है। इस योजना का उद्देश्य देश में विश्व स्तर के खाद्य उत्पाद निर्माता तैयार करना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय ब्रांडों के उत्पादों को बढावा देना है। आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। यह योजना अगले छह वर्ष में लागू की जाएगी।