विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिससे इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी मोबाइल डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा। यानी फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी WiFi से संबंधित सभी कार्य इस ऐप की मदद से हो सकेंगे।
गूगल का दावा है कि इस ऐप से Wifi Aware प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किये बिना इंटरनेट कनेक्शन से किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में डेटा शेयर करने के लिए किया जा सकता है।
गूगल ने इस ऐप को WifiNanScan के नाम से प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी इसे डेवलपर्स, वेंडर्स और यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च, डेमोंस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल के तौर पर ही डिजाइन किया गया है, ताकि ऐप के जरिए वे एक्सपेरिमेंट कर सकें।
इस ऐप से दो स्मार्टफोन के बीच की सटीक दूरी भी मापी जा सकती है। यह तभी संभव है जब दोनों फोन 1 से 15 मीटर तक के दायरे में हों। इतना ही नहीं, इस ऐप की मदद से बिना नेटवर्क प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे।
यह ऐप एंड्रॉयड 8.0 और इसके ऊपर के OS वर्जन के सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के बिना एक-दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
गूगल का दावा है कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। इस ऐप की मदद से यूजर्स बिना ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्शन के आपस में मैसेज और डेटा शेयर कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें— START UP : IIT मद्रास ने लॉन्च की ई-बाइक, रेंज 50 KM/H
ये भी पढ़ें— Gram Ujala Scheme : ग्राम उजाला योजना लांच, गांव के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा ₹10 में LED बल्ब
ये भी पढ़ें— Facebook Reels : फेसबुक पर टिकटॉक जैसी खुबियां, लॉन्च हुआ फेसबुक रिल्स
ये भी पढ़ें— World Water Day 2021: विश्व जल दिवस, इतिहास और 2012 से अबतक की थीम