26 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने संयुक्त रूप से ढाका के बंगबंधु अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में “बंगबंधु-बापू संग्रहालय” का उद्घाटन किया। संग्रहालय में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की डिजिटल प्रदर्शनी है। यह प्रदर्शनी गांधी और ‘बंगबंधु’ के जीवन को समर्पित है।
दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत कृषि क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। इसके अलावा ढाका स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक और राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के बीच भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही भारत बांग्लादेश सीईओ फोरम के संदर्भ में भी एक समझौता किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मार्च, 2021 को बांग्लादेश के युवाओं के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की घोषणा की। यह भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली अनुसंधान फेलोशिप है, जो जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, चिकित्सा और भौतिकी में दी जाती है।
ये भी पढ़ें— Matua: जानें मतुआ समुदाय अभी चर्चा में क्यों है?
ये भी पढ़ें— Serum Institute of India : जानें कोविड 19 का टीका बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के बारे में
ये भी पढ़ें— Bihar Divas 2021 : बिहार दिवस विशेष, गौरवशाली इतिहास के नायक, वर्तमान नीतियां
ये भी पढ़ें— Ken Betwa River Linking Project : केन-बेतवा लिंक परियोजना का लाभ, उद्देश्य और विवाद