27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 26-27 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
March 27, 2021
Bangabandhu-Bapu Museum theedusarthi
India-Bangladesh : बंगबंधु-बापू संग्रहालय का पीएम मोदी और शेख हसीना ने किया उद्घाटन
March 28, 2021
Show all

SBI Jobs 2021 : भारतीय स्टेट बैंक में 179 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

SBI-jobs-theedusarthi

भारतीय स्टेट बैंक ने 179 कार्यकारी, फील्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस पर होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी उपयुक्त माने गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थयों को ध्यान रखना होगा कि 31-03-2021 को आवेदन योग्यता की शर्तें पूरी करता हो। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

पदों का विवरण

  • CSP यात्रा अधिकारी (FI & MM) – 76
  • कार्यकारी (रिकवरी) FI & MM – 10
  • कार्यकारी (विपणन) FI & MM – 43
  • रैक (R&DB और FI & MM) में फील्ड विजिट अधिकारी – 50

Important Dates

  • प्रकाशित होने की तिथि: 20-03-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-04-2021
  • आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि – 20-04-2021
  • इंटरव्यू की तिथि – 25 अप्रैल 2021

आयु सीमा- 63 वर्ष अधिकतम।

वेतन

फील्ड ऑफिसर को 30 हजार रुपए से 36 हजार रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा। प्रत्येक पद का वेतन अलग-अगल हो सकता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें।

इस पते पर भेजें आवेदन

एजीएम (एचआर), एसबीआई, एलएचओ पटना, वेस्ट गांधी मैदान, पटना -01 ।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी के आवेदन के बाद योग्य अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए साक्षात्कार के लिए कॉले लेटर भेजा जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों की सूची एसबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची www.sbi.co.in पर प्रकाशित की जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर एसबीआई की वेबसाइट को देखते रहें। बैंक की अधिकारिक वेबसाइट – https://www.sbi.co.in

ये भी पढ़ें – SBI : जानें भारतीय स्टेट बैंक की लैंड परचेज योजना के बारे में

ये भी पढ़ें- BPSC LDC Job 2021: इंटर पास युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग में एलडीसी के पदों पर भर्ती

ये भी पढ़ें – Bihar Special Armed Police Bill 2021 : जिस विधेयक को लेकर बिहार में मचा है बवाल, जानिएं उस ‘बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021’ के बारे में विस्तार से

ये भी पढ़ें – ISRO Job 2021 : इसरो में फायरमैन, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *