Bihar village Development theedusarthi
Bihar Development : बिहार के गांव बनेंगे वीआईपी, ये होंगी सुवधिाएं, पंचायती राज विभाग का फैसला
March 27, 2021
27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 26-27 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
March 27, 2021
Show all

Pakistan : पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का किया टेस्ट, जानें पाक की सभी मिसाइलों के बारे में

Pakistan test of Shaheen missile theedusarthi

पाकिस्तान ने 27 मार्च यानि आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सतह से सहत तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन 1ए का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के अनुसार यह मिसाइल 900 किलोमीटर तक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बना सकती है। शाहीन 1-ए अपनी शानदार तथा उन्नत मार्गदर्शक प्रणाली के चलते बेहद सटीक मिसाइल प्रणाली है।

2021 में पाकिस्तान द्वारा किये गये मिसाइल परीक्षण

वर्ष 2021 में पाकिस्तान अबतक कुल 5 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। पाकिस्तान ने फरवरी में बाबर-1ए क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था। इससे पहले पाकिस्तान फतह-1, शाहीन-3 और हफ्त-3 (गजनवी) मिसाइल का परीक्षण कर चुका है।

बाबर-1ए मिसाइल

पाकिस्तान की बाबर क्रूज मिसाइल अपने साथ 450 से 500 किलोग्राम तक के परंपरागत या परमाणु वॉरहेड के साथ हमला करने में सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर ही है। लेकिन, बाबर-1 की रेंज 700 किमी और बाबर-2 की रेंज 750 किमी तक है। इसमें टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है जो सॉलिड फ्यूल रॉकेट बूस्टर की मदद से मिसाइल को स्पीड प्रदान करता है।

फतह-1 गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम

पाकिस्तान ने 7 जनवरी 2021 को फतह-1 गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम का टेस्ट किया था। पाकिस्तान के पास फतह-1 नाम की एक मिसाइल भी है, जिसकी रेंज 300 किमी के आसपास है। फतह-1 रॉकेट 140 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है।

शाहीन-3 मिसाइल

पाकिस्तान ने शाहीन-3 मिसाइल का 20 जनवरी को टेस्ट किया था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से लैस इस मिसाइल की रेंज 2750 किलोमीटर है। यह पाकिस्तान की सॉलिड-ईंधन से चलने वाले बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक है जो परमाणु हथियार ले जा सकती है। इसका सबसे पहला टेस्ट 2015 में किया गया था। इससे पहले टेस्ट की गईं शाहीन-1 की क्षमता 900 किलोमीटर दूर तक मार करने की है जबकि शाहीन-2 परमाणु हथियारों के साथ 1500 किलोमीटर दूर मार कर सकती है।

गजनवी मिसाइल

3 फरवरी को पाकिस्तान ने गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल का टेस्ट किया था। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक 700 किलोग्राम तक के परमाणु वॉरहेड के अलावा पारंपरिक आयुध को लेकर जाने में सक्षम है। गजनवी मिसाइल सॉलिड फ्यूल से चलने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल को रेल और सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाई जा सकती है। चीन ने M-11 मिसाइल वर्ष 1987 में पाकिस्‍तान को दी थीं। M-11 की तकनीक का इस्‍तेमाल करके पाकिस्‍तान ने गजनवी मिसाइल का निर्माण किया है।

ये भी पढ़ें— Pakistan : राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा पाकिस्तान का पहला 1,100 मेगावॉट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र

ये भी पढ़ें— National War Memorial : राष्ट्रीय युद्ध स्मारक विशेष

ये भी पढ़ें— Brahmos Missile-2 : हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस-2 की विशेषता

ये भी पढ़ें— T-20 Cricket : पाकिस्तान ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम, जानें विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *