उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी में 5300 पद खाली हैं जिसको लेकर संबंधित विभाग विज्ञापन जल्द जारी करेगा। इसके बाद 21 दिनों का समय अभ्यार्थियों को अपनी डिटेल्स भरने के लिए मिलेगा।
आईसीडीएस के निदेशक ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अपने जिला से विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। आईसीडीएस निदेशक के आदेशानुसार तीन दिन में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। वहीं विज्ञापन जारी होते के 21 दिन तक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को 45 दिन में पूरा किया जाएगा।
आंगनबाड़ी के इन पदों को भरने के लिए मेरिट लिस्ट पर ही अभ्यार्थियों का चयन होगा। मेरिट लिस्ट के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों को जोड़ा जाएगा। इसी के साथ अगर अभ्यार्थी के पास ग्रेजुएशन के बाद की कोई डिग्री है तो उसे मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।
इन पदों पर केवल गरीबी रेखा के नीचे वाले अभ्यार्थियों का ही चयन होगा। आंगनबाड़ी के खाली पदों की भर्ती में सेलेक्शन के लिए शहरी इलाकों में गरीबों की आय सीमा 56460 रुपए और ग्रामीण इलाकों में आय सीमा 46080 रुपए तय की गई है। गरीबी सीमा में आने वाले अभ्यार्थियों का ही मेरिट के बाद चयन होगा।
ये भी पढ़ें— Quiz : 23 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
ये भी पढ़ें— BPSC LDC Job 2021: इंटर पास युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग में एलडीसी के पदों पर भर्ती
ये भी पढ़ें— SAI Vacancy 2021: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 105 पदों पर भर्ती
ये भी पढ़ें— OPSC Teacher Job 2021 : PGT टीचर के पदों के लिए भर्ती, जानें क्या हैं योग्यता