विश्व टीबी या तपेदिक दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 24 मार्च 1882 को जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस की खोज की थी। उनकी यह खोज आगे चलकर टीबी के निदान और इलाज में बहुत मददगार साबित हुई। इस योगदान के लिए इस जर्मन माइक्रोबायोलॉजिस्ट को 1905 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया। इस साल विश्व टीबी दिवस 2021 की थीम द क्लॉक इज टिकिंग है।
लिकुड पार्टी इजरायल का राजीनतिक दल है। पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू इसी दल से संबंधित है। इजरायल में चुनाव हुए है जिसकी मतगणना चल रहीं है। जिसमें प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतनयाहू की लिकुड पार्टी एक तिहाई वोटों के साथ स्पष्ट रूप से बढत बनाए हुए है। विपक्षी नेता याइर लैपिड को 15 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं। बहुमत हासिल करने के लिए नेतनयाहू और लैपिड को अन्य दलों से समझौता करना पडेगा।