मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाता देश के किसी भी इलाके से वोटिंग कर सकेंगे। सुनील अरोड़ा ने साथ ही कहा कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट अगले दो-तीन महीने में शुरू हो सकता है। अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस साल की शुरुआत में आईआईटी मद्रास, अन्य आईआईटी तथा कई प्रमुख संस्थानों के प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजिस्ट्स के साथ सलाह-मशविरा कर रिमोट वोटिंग को सक्षम बनाने के लिए एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किया था।
मुख्य चुनाव आयुक्त को उम्मीद है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों तक लागू हो जायेगी। इस प्रोजेक्ट का मकसद न तो इंटरनेट आधारित मतदान है और न ही इसमें घर से मतदान शामिल है।
आयोग मतदान की पारदर्शिता और गोपनीयता हमेशा स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने में एक मार्गदर्शक विचार पर काम कर रहा है। आयोग जल्द ही विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श के बाद इस तरह के मतदान के अंतिम मॉडल को आकार देगा। मौजूूदा समय में विदेशों में रहने वाले भारतीय उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर सकते हैं जिसमें उनका वह आवास है, जिसका जिक्र पासपोर्ट में किया गया है।
ये भी पढ़ें— SANSAD TV : राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का हुआ विलय, अब संसद टीवी
ये भी पढ़ें— RSS : दत्तात्रेय होसबोले चुने गये संघ के सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह
ये भी पढ़ें— Jammu kashmir : अवाम की बात नाम से एक रेडियो कार्यक्रम लांच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पहल
ये भी पढ़ें— Harmanpreet Kaur : भारतीय महिला उपकप्तान ने पूरा किया वनडे मैचों का शतक