अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम किया। विराट कोहली को मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
भारत के 2 विकेट खोकर 224 रन के जवाब में अंग्रेज टीम 188 रन ही बना सकीं। इस स्कोर को बनाने में उसने अपने 8 विकेट गवां दिए। मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि भुवनेश्वर कुमार गेंद से टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी की और आखिरी दो टी20 मैचों में इंग्लिश टीम को खेल के हर विभाग में चारों खाने चित किया। वर्ल्ड नंबर एक टी20 टीम के खिलाफ मिली जीत में भारत के कई खिलाड़ियों ने अहम किरदार निभाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स का प्रदर्शन बेमिसाल रहा।
विराट ने पांच मैचों में तीन में अर्धशतीय पारी और तीनों में ही नॉटआउट रहे। कोहली किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। विराट ने 5 मैचों में 141.13 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए और उनका औसत 115.50 का रहा। कोहली ने इस सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए। विराट कोहली को मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया।
शार्दुल ने आखिरी टी20 में डेविड मलान और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मुंबई के तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए औेर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
सूर्यकुमार ने चौथे और पांचवें टी20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख पलटा। मुंबई के बल्लेबाज ने चौथे टी20 में जहां 31 गेंदों में 57 रनों की आतिशी पारी खेली, वहीं निर्णायक मुकाबले में महज 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। सूर्या ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को सिक्स लगाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया था।
भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे टी20 मैच से काफी किफायती गेंदबाजी की। भुवी ने आखिरी टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर जेसन रॉय और जोस बटलर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। तेज गेंदबाज ने टीम को बटलर का विकेट उस समय दिलाया, जब वह काफी खतरनाक दिख रहे थे और मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे थे। भुवनेश्वर कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया
ये भी पढ़ें— Virat Kohli : विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट 3 हजार बनाने वाले पहले बल्लेबाज
ये भी पढ़ें— Mitali Raj : ODI क्रिकेट 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी मिताली राज
ये भी पढ़ें— Sachin Tendulkar : मास्टर ब्लास्टर का Test Cricket कॅरियर Details
ये भी पढ़ें— JUVENILE : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से, केन्द्र सरकार का संशोधन