RSS Dattatreya Hosabale replaces Bhaiyaji theedusarthi
RSS : दत्तात्रेय होसबोले चुने गये संघ के सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह
March 20, 2021
Ind-vs-Eng-T-20-Series-final-2021-theedusarthi
Cricket : भारत ने इंग्लैंड को हराया, विराट कोहली ने बनाया रिकार्ड, भुवी बनें Man of the Match
March 21, 2021
Show all

Quiz : 20 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi

1. वैश्विक सामरिक भागीदारी की पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने पर भारत की किस देश के साथ सहमती बनी है?

Correct! Wrong!

भारत और अमरीका वैश्विक सामरिक भागीदारी की पूरी क्षमताओं का इस्‍तेमाल करने पर सहमत हो गए हैं। अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस वक्‍तव्‍य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भारत की उस सागर नीति के अनुरूप है जो इस क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के हित में है। भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के हाल ही में हुए शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के संकल्प पर जोर दिया गया। बातचीत के दौरान उनके बीच रक्षा सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने, रक्षा के नये उभरते हुए क्षेत्रों में सहयोग और सैन्य सहयोग को बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देश भारतीय सेना और अमरीका के भारत प्रशांत कमान, सेंट्रल कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने का इरादा रखते हैं। दोनों देश रक्षा संबंधी विभिन्‍न आपसी समझौतों का अधिकतम उपयोग करने को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं।

2. खादी ग्रामोदयोग आयोग ने किस देश को एक सौ मुजीब जैकेट भेजे हैं?

Correct! Wrong!

खादी ग्रामोदयोग आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इस महीने के अंतिम सप्‍ताह में होने वाली बांग्‍लादेश यात्रा से पहले बांग्‍लादेश को एक सौ मुजीब जैकेट भेजे हैं। बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपिता शेख मुजीर्बुरहमान इसी तरह के जैकेट पहनते थे। इन जैकेटों को हाथ से तैयार किये गये उच्‍च गुणवत्‍ता वाले खादी के कपड़ों से बनाया गया है।

3. नवरोज पर्व किस धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है?

Correct! Wrong!

20 मार्च को पारसी धर्म के लोगों द्वारा नवरोज पर्व मनाया जाता है। नवरोज पारसी लोगों का नववर्ष माना जाता है। नवरोज का अर्थ ईरानी कैलेंडर के पहले महीने का पहला दिन होता है। खबरों की मानें तो नवरोज मनाने की परंपरा करीब 3000 साल पहले शुरू हुई थी। पारसी समुदाय के नववर्ष को पतेती, जमशेदी नवरोज और नवरोज जैसे कई नामों से पहचाना जाना जाता है।

4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के लिए किस राज्य के दौरे पर है?

Correct! Wrong!

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिन के ओडिसा दौरे पर रहेंगे। 21 मार्च को श्री कोविंद राउरकेला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान -एन.आई.टी के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।वे राउरकेला इस्पात संयंत्र में कल एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। दिल्ली वापसी से पहले सोमवार को राष्ट्रपति कोणार्क में इंडियन ऑयल फाउंडेशन ट्रस्ट इंटर प्रिटेशन केन्द्र का दौरा करेंगे।

5. प्रधानमंत्री किस दिन आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे?

Correct! Wrong!

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 मार्च को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 75वीं कड़ी होगी। लोग अपने विचार नमो एप या माईगोव ओपन फोरम पर साझा कर सकते हैं। वे टोल फ्री नम्‍बर 1 8 8 0 - 11 - 7 8 0 0 पर भी डायल कर हिन्‍दी या अंग्रेजी में अपने संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।

6. आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने किसे सरकार्यवाह या सामान्‍य सचिव चुना है?

Correct! Wrong!

राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ- आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने दत्‍तात्रेय होसबोले को तीन वर्ष की अवधि के लिए सरकार्यवाह या सामान्‍य सचिव चुना है। दत्‍तात्रेय 2009 से आरएसएस के सह-सरकार्यवाह हैं। वे भैयाजी जोशी का स्‍थान लेंगे। बेंगलूरू में प्रतिनिधि सभा में आज यह चुनाव हुआ। दत्‍तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिवमोग्‍गा जिले के हैं। वे 1968 में आरएसएस में शामिल हुए थे। आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा अनुरक्षण अधिनियम के तहत वे एक वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहे। उन्‍होंने 1975 में जे पी आंदोलन में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था। होसबोले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रहे।

7. Indian Oil Corporation- Phinergy JV इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने के लिए किस धातु के साथ लिथियम को रीप्लेस करेगा?

Correct! Wrong!

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और इजरायली बैटरी डेवलपर Phinergy ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अल्ट्रा-लाइट मेटल-एयर बैटरी बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम का गठन किया है। यह संयुक्त उद्यम बैटरी बनाने के लिए लिथियम की जगह एल्यूमीनियम का उपयोग करेगा जो तेजी से चार्ज करेगा और लंबे समय तक काम करेगा। कंपनी के पहले ग्राहक मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड हैं।

8. किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड व्यवसाय के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया है?

Correct! Wrong!

पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज का गठन किया है। यह नई इकाई बैंक के क्रेडिट कार्ड व्यवसाय से संबंधित गैर-वित्तीय सहायता सेवा का कार्य करेगी। पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज की अधिकृत पूँजी 25 करोड़ और पेड-अप कैपिटल 15 करोड़ रुपये है।

9. भारत के दीवान सिंह पवार ने आई एस एस एफ विश्व कप में पुरूषों की कितने मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है?

Correct! Wrong!

भारत के दिव्‍यांश सिंह पवार ने दिल्‍ली में चल रही अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निशानेबाजी परिसंघ की विश्‍व कप प्रतियोगिता में पुरूषों के दस मीटर एयरराइफल वर्ग में कांस्‍य पदक जीता है। भारत ने इस प्रतियोगिता में पुरूषों के एयरराइफल वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में अमरीका दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्‍थान पर रहा।

10. BDL किसे एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की आपूर्ति करेगा?

Correct! Wrong!

रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ 1,188 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे के बाद, BDL भारतीय सेना के लिए 4,960 मिलान-2 टी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आपूर्ति करेगा। रक्षा मंत्रालय ने इन मिसाइलों के लिए मार्च 2016 में BDL के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। मिलान-2 टी एटीजीएम एक टैंडेम वारहेड एटीजीएम है जिसकी रेंज 1,850 मीटर है। इन मिसाइलों का उत्पादन BDL द्वारा फ्रांस के MBDA मिसाइल सिस्टम से लाइसेंस के तहत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *