ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2021 के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2021 से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2021 तक चलेगी।
ओपीएससी शिक्षक विज्ञापन संख्या 12/2020-21 भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप बी में साइंस स्ट्रीम के तहत 139 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर नौकरी मिलेगी।
जिन उम्मीदवारों को पास संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ एम.ए. की डिग्री हो या 50% मार्क्स के साथ एम.एससी. पोस्ट ग्रेजुएट हो, वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, बी.एड. या नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed के समकक्ष समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
वे सभी उम्मीदवार जो 1 जनवरी 2021 के पहले दिन तक 21 वर्ष हो चुके हैं या 32 वर्ष से अधिक न हों, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन फीस 500 रुपये रखी गयी है। ओडिशा के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्ति (जिनकी स्थायी विकलांगता 40% और अधिक है) से संबंधित उम्मीदवारों को इस शुल्क के भुगतान से छूट है।
ORSP नियम, 2017 के तहत सेल -1 के लेवल -10 में सामान्य महंगाई और अन्य भत्तों के साथ पे बैंड 44,900 रुपये है, जो समय-समय पर ओडिशा सरकार द्वारा अपडेट किया जा सकता है। फिलहाल भर्ती अस्थायी तौर पर हैं।
ये भी पढ़ें— BPSC LDC Job 2021: इंटर पास युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग में एलडीसी के पदों पर भर्ती
ये भी पढ़ें— Delhi Govt. Jobs : एमसीडी में 1126 पदों पर वैकेंसी, लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
ये भी पढ़ें— NMDC Job 2021: 10वीं व आईटीआई पास के लिए 304 पदों पर भर्ती, 31 मार्च हैं लास्ट डेट
ये भी पढ़ें— UPPRPB : यूपी में 9534 दारोगा के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, फीस, सैलरी