30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Quiz : 17 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
March 17, 2021
Italy's international solar alliance agreement signed theedusarthi
ISA : इटली का अंतरर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर
March 18, 2021

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने अवाम की बात नाम के एक रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ आज 17 मार्च 2021 को जम्‍मू के राजभवन में इसके वेबसाइट की शुरुआत से किया।

इसका थीम/विषय आप बोलो, हम सुनेंगे रखा गया है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

आधे घंटे का यह कार्यक्रम अप्रैल से हर महीने तीसरे रविवार को प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनता के कल्‍याण के लिए शुरू किये गये कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के साथ साथ लोगों को प्रशासन के साथ अपने विचार, शिकायतें और रचनात्‍मक सुझाव साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।

ऐसे दे सकेंगे सुझाव

नागरिकों से टोल फ्री नम्बरों पर सुझाव लिए जाएंगे। जम्मू के लिए 18005722327 और कश्मीर के लिए 18005722328 टोल फ्री नम्बर है। इसकी वेबसाइट ‘अवाम की बात’ डाट जेके डाट जीओवी डाट इन है। वेब साइट पर पोर्टल उपराज्यपाल को लिखें पर अपने सुझाव भेजे जा सकते है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह होगा कि लोग प्रशासन के साथ रूबरू हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें— Market Intervention Scheme: सेब उत्‍पादकों के लिए बाजार हस्‍तक्षेप योजना 2020 की शुरूआत

ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया

ये भी पढ़ें— Quiz : 17 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

ये भी पढ़ें— PM-JAY Scheme : जम्मू-कश्मीर के 15 लाख लोगों को मुफ्त बीमा कवर, जानें विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *