Mitali-raj-7000-odi-runs-theedusarthi
Mitali Raj : ODI क्रिकेट 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी मिताली राज
March 14, 2021
current-affairs-quiz-theedusarthi
Quiz : 14 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
March 14, 2021

भारत का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल बेंगलुरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बना देश का पहला एसी रेलवे टर्मिनल बेंगलुरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा।

एसी कोच टर्मिनल को महानगर के बैयापनहल्ली में बनाने की योजना थी ताकि बेंगलुरू तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकें। बैयापनहल्ली 2015-16 में मंजूर तीसरा कोच टर्मिनल है जिसका नामकरण भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर किया गया है।

खर्च एवं सुविधाएं

करीब 314 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल को फरवरी के अंत तक खोला जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें थोड़ा विलंब हो गया। इस टर्मिनल के शुरू होने से बेंगलुरू से मुंबई और चेन्नई जैसे दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो सकेगा और बेंगलुरू को भी कर्नाटक के सभी जिलों से जोड़ा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – Indian Railway : जानें राष्ट्रीय रेल योजना-2030 के बारे में विस्तार से

यह भी पढ़ें – Railway : समस्तीपुर रेल मंडल का पहला ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट तैयार, जानें क्या होगा फायदा

यह भी पढ़ें – Space : न्यू स्पेस इंडिया ISRO में करेगी 10000 करोड़ रुपये का निवेश

यह भी पढ़ें – Maritime India Summit 2021 : जानें भारत चाबहार दिवस के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *