दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान 45 रनों की पारी खेलने के साथ ही वे वनडे इंटरनेशनल में 7000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने 71 गेंद पर चार चौकों की मदद से यह पारी खेली। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर शैर्लेट एडवर्ड्स हैं, जिनके खाते में 5992 रन बनाए हैं।
वनडे में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज हैं। मिताली राज ने 213 मैचों में 50.49 की औसत से 7019 रन बनाए हैं। मिताली के खाते में 7 सेंचुरी और 54 हाफसेंचुरी हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नॉटआउट 125 रनों का है। पिछले ही मैच में मिताली ने 10,000 इंटरनैशनल रनों का आंकड़ा पार किया था। ऐसा करने वाली मिताली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए। पूनम राउत ने नॉटआउट 104 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद पर 54 रन बनाए और इस दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया
ये भी पढ़ें— International Women’s Scientist Day : विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति, आंकड़ों के साथ
ये भी पढ़ें— Arya Rajendran : भारत की सबसे युवा मेयर चुनी गईं आर्या, रचा इतिहास
ये भी पढ़ें— Test Cricket : आर अश्विन ने बनाया खास रिकार्ड