isro-vacancy-2021-theedusarthi
Space : न्यू स्पेस इंडिया ISRO में करेगी 10000 करोड़ रुपये का निवेश
March 13, 2021
DSSSB-job-2021-theedusarthi
Delhi Govt. Jobs : एमसीडी में 1126 पदों पर वैकेंसी, लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
March 13, 2021
Show all

Quiz : 12-13 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi

1. वैश्विक आयुर्वेद समारोह को किसके द्वारा संबोधित किया गया?

Correct! Wrong!

वैश्विक आयुर्वेद समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुर्वेद जगत को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में आयुर्वेद और परंपरागत औषधि को विश्वस्तर पर लोकप्रिय बनाने का सही समय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में वैश्विक परंपरागत औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है और विभिन्न देशों के छात्र आयुर्वेद और परंपरागत औषधियों के अध्ययन के लिए भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन आरंभ किया गया है। इसे सही अर्थों में वृहद मानव विज्ञान कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधों से लेकर भोजन तक और शारीरिक शक्ति से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक आयुर्वेद और परंपरागत दवाओं का अद्भुत प्रभाव है।

2. जल, जीवन मिशन के तहत अब तक ग्रामीणों को लगभग कितने नल-जल कनेक्‍शन उपलब्‍ध हुए हैं?

Correct! Wrong!

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार भारत सरकार 2024 तक हर ग्रामीण परिवार को स्‍वच्‍छ जलापूर्ति के प्रति वचनबद्ध है। जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से 3 करोड़ 80 लाख ग्रामीण परिवारों को नल-जल कनेक्‍शन दिए जा चुके हैं। घरों तक पानी की आपूर्ति का दायरा डेढ साल में 17 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने पेयजल परीक्षण, निगरानी और चौकसी प्रणाली जारी की तथा जल जीवन मिशन-जल गुणवत्‍ता प्रबंधन सूचना प्रणाली की शुरूआत की। उन्‍होंने कहा कि यह प्रणाली घरों को पहुंचाए जा रहे पानी की गुणवत्‍ता से संबंधित डाटा देगी।

3. अमृत महोत्‍सव के तहत देशभर में कितने हुनर हाट आयोजित किये जायेंगे?

Correct! Wrong!

अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी के अनुसार 75 सप्‍ताह तक चलने वाले अमृत महोत्‍सव के सिलसिले में देशभर में 75 हुनर हाट आयोजित किये जायेंगे। अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 27वें हुनर हाट का आयोजन कर रहा है। 12 से 21 मार्च तक चलने वाले इस हुनर हाट का विषय है- वोकल फॉर लोकल।

4. दूरसंचार लाइसेंस मानदंडों में हाल ही में संशोधन के अनुसार, नेटवर्क के अपग्रेडेशन के लिए नामित प्राधिकरण कौन सा है?

Correct! Wrong!

केंद्र सरकार ने दूरसंचार लाइसेंस मानदंडों में संशोधन किया है, जो इसे गैर-विश्वसनीय स्रोतों से नेटवर्क उपकरणों की स्थापना को नियंत्रित करने में सक्षम करेगा। इन संशोधनों के अनुसार, मौजूदा नेटवर्क के अपग्रेडेशन के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक से अनुमति लेनी होगी।

5. 26 और 27 मार्च को बंग्लादेश की स्‍वतंत्रता की स्‍वर्ण जयन्‍ती में भारत की ओर से कौन शामिल होंगे?

Correct! Wrong!

बंगलादेश के विदेशमंत्री डॉक्‍टर ए0के0 अब्‍दुल मोमेन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 26 और 27 मार्च को बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्‍मशती और बंग्लादेश की स्‍वतंत्रता की स्‍वर्ण जयन्‍ती पर शामिल होंगे। इस यात्रा पर बंगलादेश सरकार विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें बंगलादेश की उपलब्धियों को दर्शाया जायेगा। कोरोना महामारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यह पहली यात्रा है। बंगलादेश सरकार ने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्‍मशती और बंग्लादेश की स्‍वतंत्रता की स्‍वर्ण जयन्‍ती के उपलक्ष्‍य में 17 से 26 मार्च तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 26 मार्च को बंगलादेश की यात्रा करेंगे। इसके अलावा नेपाल , श्रीलंका और मालदीव के राष्‍ट्रपति तथा भूटान के प्रधानमंत्री भी विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।

6. किस विभाग ने अपने अधिकारियों के लिए ऑनलाइन 5G प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू किया है?

Correct! Wrong!

संचार मंत्रालय में संचार विभाग के सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष अंशु प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकारी अधिकारियों के लिए 5 जी प्रौद्योगिकी पर एक ऑनलाइन प्रमाणन पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। नेशनल टेलिकॉम इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी रिसर्च, इनोवेशन एंड ट्रेनिंग (एनटीआईपीआरआईटी) यानी नीति, अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय दूरसंचार संस्थान, दूरसंचार विभाग का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है। यह संस्थान भारत सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षित और प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार का अपनी तरह का पहला 36-घंटे (12 सप्ताह) ऑनलाइन 5 जी प्रमाणन पाठ्यक्रम आयोजित कर रहा है। 5 जी पर 36 घंटे का यह प्रमाणन पाठ्यक्रम दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिये शुरू किया गया है। इसका पहला बैच 9 मार्च 2021 से शुरू होगा। बाद में अन्य हितधारकों के लिये भी इसी तरह का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

7. किस भारतीय केंद्रशासित प्रदेश ने विशेष महिला मुहल्ला क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की है?

Correct! Wrong!

दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि अगले वित्तीय वर्ष में शहर भर में विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। वर्ष 2021-22 के लिए सरकार के वार्षिक बजट को प्रस्तुत करते हुए डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस योजना की घोषणा की। केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है। यहां आप पार्टी की सरकार हैं।

8. हाल ही में लॉन्च की गई ‘Xcelerator Bangalore’ (XB) को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लांच की हैं?

Correct! Wrong!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म व्यवसायों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘Xcelerator Bangalore’ (XB) पहल लॉन्च की है। XB एक क्यूरेटेड छह महीने का एक्सीलेरेटर प्रोग्राम है, जिसे UBUNTU कंसोर्टियम ऑफ वुमन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ग्लोबल अलायंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।

9. ‘APEDA’ किस केंद्रीय मंत्रालय के तहत स्थापित किया गया था?

Correct! Wrong!

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा APEDA अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत की गई थी। APEDA ने हाल ही में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपना पहला वर्चुअल व्यापार मेला शुरू किया।

10. स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर की आय से सम्बंधित स्वास्थ्य आरक्षित निधि का नाम क्या है?

Correct! Wrong!

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि (PMSSN) को मंजूरी दे दी है। यह वित्त अधिनियम, 2007 के तहत लगाए गए स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर की आय से एकल गैर-चूक योग्य स्वास्थ्य आरक्षित निधि है। वंदे भारत मिशन का संबंध रेलवे से है। उज्जवला योजना का संबध एलपीजी गैस से हैं।

आज का यह क्विज अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, आ​र्थिक, सीमा क्षेत्र, खेल सहित सभी आवश्यक विषयों पर आधारित है। यह आपकी परीक्षाओं के लिए काफी मददगार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *