Leader of Opposition in Lok Sabha theedusarthi
Congress : रवनीत सिंह बिट्टू होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, अधीर रंजन चौधरी की लेंगे जगह
March 11, 2021
ISRO launches sounding rocket RH-60 theedusarthi
ISRO : साउंडिंग रॉकेट RH-60 लांच, न्यूट्रल विंड व प्लॉज्मा डायनेमिक्स पर करेगा शोध
March 13, 2021
Show all
Quad-summit-2021-theedusarthi

Quad में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं

12 मार्च को क्वाड देशों के प्रमुखों की बैठक है। 4 देशों के संगठन क्वाड के पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख नेता मिलेंगे। ये हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे और महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों के संगठन क्वाड के पहले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह बैठक वर्चुअल होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे।

क्वाड

क्वाड का अर्थ ‘क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग’ है, इसके अंतर्गत चार देश भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका आते हैं। इस क्वाड का मकसद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और शक्ति की बहाली करना और संतुलन बनाए रखना है। वर्ष 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो अबे द्वारा क्वाड का प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव को समर्थन भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया ने किया था। जिसके बाद साल 2019 में इन सभी देशों के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक हुई थी।

ये भी पढ़ें— US Presidential Election Process: जानें अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से

ये भी पढ़ें— International Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है?, वर्ष 2021 की थीम

ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया

ये भी पढ़ें— Maritime India Summit 2021 : जानें भारत चाबहार दिवस के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *