विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने फेसबुक रील्स फीचर को अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआत भारत से की गई है। इस फीचर की पिछले साल से टेस्टिंग की जा रही थी।
फेसबुक ने टिकटॉक जैसी छोटी वीडियोज को रील्स का नाम दिया है। फेसबुक रील्स बिलकुल Instagram Reels की तरह है। इस फीचर के जरिए यूजर्स कुछ सेकेंड्स के वीडियोज बनाकर उन्हें शेयर कर पाएंगे। ये वीडियोज न्यूज फीड में दिखाई देंगे। यूजर्स फेसबुक की म्यूजिक लाइब्रेरी से कोई सॉन्ग सिलेक्ट करके वीडियो बनाएंगे, अलग-अलग इफेक्ट चुनकर एक टाइमर सेट कर पाएंगे। वीडियो की स्पीड को घटा या बढ़ा भी सकते हैं।
कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स को फिलहाल अलग-अलग रख रही है। फेसबुक रील्स को सिर्फ फेसबुक न्यूज फीड पर शेयर करने का विकल्प रहेगा। इसी तरह, इंस्टाग्राम रील्स उसी ऐप पर शेयर किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया
नए फीचर के जरिए फेसबुक भारत में शॉर्ट वीडियो के क्रेज का भुनाने की कोशिश कर रही है, जिसे टिकटॉक ने शुरू किया था। कंपनी ने भारत में टिकटॉक बैन होते ही इंस्टाग्राम रील्स को लॉन्च कर दिया था। भारत में यूजर्स को Reels नाम से एक अलग टैब मिलती है। इसकी शुरुआत भारत से हुई। इसी तरह Instagram Lite ऐप पर भी यह फीचर सबसे पहले भारतीय यूजर्स को ही दिया गया है।
ये भी पढ़ें— Jharkhand : JHALSA गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुहैया कराएगा मुफ्त वकील
ये भी पढ़ें— Electric Tractor : 15 दिनों में सरकार लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
ये भी पढ़ें— Ekushey Padak : एकुशे पदक क्यों और किसे दिया जाता हैं, जानें विस्तार से
ये भी पढ़ें— Sachin Tendulkar : मास्टर ब्लास्टर का Test Cricket कॅरियर Details