भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रोम में माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीत लिया है। 65 किलो वर्ग के फाइनल में पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया।
दो अंको से पिछड़ रहे बजरंग ने अंतिम तीस सेकेंड में दो अंक लेकर बेहतरीन जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया ने अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना को 6-3 से हराया था। इस प्रतियोगिता में बजरंग का यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने विश्व में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। उन्होंने माटेयो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह रैंकिंग हासिल की। कोविड-19 के प्रकोप के बाद से बजरंग पुनिया की यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी।
ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया
2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को टोक्यो 2020 के रूप में भी जाना जाता है। यह जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जायेगा। यह पहले 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक निर्धारित था। लेकिन मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें— Swiss Open Tournament : स्विस ओपन के फाइनल में हारी पीवी सिंधु
ये भी पढ़ें— Elun Musk : सफलतापूर्वक लैंड हुआ स्पेस एक्स का सबसे बड़ा रॉकेट, लेकिन बना आग का गोला
ये भी पढ़ें— Maritime India Summit 2021 : जानें भारत चाबहार दिवस के बारे में
ये भी पढ़ें— UTTAR PRADESH : सी-प्लान ऐप, पुलिस ऐसे करेगी उपयोग