स्विस ओपन के फाइनल मैच में पीवी सिंधु को कैरोलिना मारिन के हाथों एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। स्पेन की खिलाड़ी ने 35 मिनट के अंदर 21-12, 21-5 से मैच हरा दिया। मारिन के खिलाफ यह सिंधु की लगातार तीसरी हार है।
कैरोलिना मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था। वह एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में उपविजेता रहीं थीं। इस जीत से विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब जीता हैं। विश्व रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधु पिछले 18 महीने में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रहीं थीं।