पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 612 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है। जल संसाधन विभाग में 585 और जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में 27 रिक्तियां हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 है।
सामान्य – 3000 रुपये
सभी राज्यों के एससी, एसटी वर्ग व पंजाब के पिछड़े वर्ग – 1125 रुपये
पंजाब के दिव्यांग – 1750 रुपये
आवेदन करने से पहले ppsc.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन सावधानी से अवश्य पढ़ें।
ये भी पढ़ें— HSSC Job 2021: पटवारी व ग्राम सचिव की 2385 पदों पर वैकेंसी, आवेदन Fee 13 रूपये से 100 रूपये
ये भी पढ़ें— UPPRPB : यूपी में 9534 दारोगा के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, फीस, सैलरी
ये भी पढ़ें— Bihar Police Vacancy 2021 : बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्तियां, पे-स्केल 69 हजार तक
ये भी पढ़ें— Govt Jobs 2021 : दिल्ली में 1800 पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन शुल्क मात्र 100 रूपये