भोपाल की डॉ. गीतारानी ने सर्जरी के क्षेत्र में रिकार्ड कायम किया हैं। करीब 32 साल के अपने करियर में वो अब तक 9500 से ज्यादा पोस्टमार्टम कर चुकी हैं। ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली वह अकेली महिला हैं। वो फॉरेंसिक मेडिसिन में MD करने वालीं मध्यप्रदेश की इकलौती महिला भी हैं।
इनका चयन 1989 में मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) से मप्र मेडिको लीगल संस्थान में मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुआ। वर्तमान में ये मुख्य कार्य शव का पोस्टमॉर्टम करती हैं।
डॉ. गीतारानी बताती हैं कि ‘पिता शिक्षक थे। वे चाहते थे कि मैं मेडिकल टीचिंग फील्ड में जाऊं, इसलिए BSC, MBBS और MD (फॉरेंसिक मेडिसिन) किया। मैं भी मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर बनना चाहती थी। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में लेक्चररशिप की वैकेंसी निकली, तब डिमांडिंग डेट पर मेरी उम्र दो महीने 8 दिन ज्यादा निकली। इसका मुझे हमेशा दुख रहता है। इसके बाद PHD भी करना चाहती थी, लेकिन सरकारी व्यवधान के कारण नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें— Quiz : 8 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
ये भी पढ़ें— JUVENILE : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से, केन्द्र सरकार का संशोधन
ये भी पढ़ें— Space : ISRO ने रचा इतिहास, Amazonia-1 समेत 19 उपग्रह किया लांच
ये भी पढ़ें— Narendra Modi Stadium : मोटेरा स्टेडियम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, जानें विस्तार से