दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1800 से ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है।
पदों के अनुसार जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। कक्षा 10वीं, 12वीं पास से लेकर सामान्य ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों तक के लिए जॉब है। सभी पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमाएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
इस वैकेंसी के लिए दिल्ली एसएसएसबी की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2021 से शुरू होगी। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2021 (रात 11.59 बजे तक) है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भर्तियां निम्न पदों पर होंगी —
Post Post NO.
टेक्निकल असिस्टेंट 32
लैब अटेंडेंट 66
असिस्टेंट केमिस्ट 40
असिस्टेंट इंजीनियर 14
जूनियर इंजीनियर 93
ड्राफ्ट्समैन (ग्रेड-1) 16
पर्सनल असिस्टेंट 84
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) 24
फार्मासिस्ट (यूनानी) 14
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) 44
असिस्टेंट डायरेक्टर 03
असिस्टेंट (ग्रेड-2) 28
जूनियर स्टेनोग्राफर 13
साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी ) 06
सिक्योरिटी सुपरवाइजर 09
असिस्टेंट फोरमैन 158
कारपेंटर 04
असिस्टेंट फिल्टर सुपरवाइजर 11
प्रोग्रामर 05
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) 19
स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) 1126
ये भी पढ़ें— UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आरओ-एआरओ के पदों पर वैकेंसी
महिलाओं, एससी, एसटी, पूर्व कर्मचारियों व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। अन्य सभी को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
नोट— आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा dsssbonline.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन को सावधानी से पढ़ें।