भारत मेरिटाइम इंडिया सम्मिट 2021 के अवसर पर 4 मार्च 2021 को चाबहार दिवस मनाया जाएगा। यह समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नौवहन भारत शिखर सम्मेलन 2021 की पृष्ठभूमि में किया जायेगा । नौवहन भारत शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन 2-4 मार्च 2021 के दौरान हो रहा है।
इसमें अफगानिस्तान, आर्मेनिया, ईरान, कजाखिस्तान, रूस और उज्बेकिस्तान के मंत्री भाग लेंगे। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर मंत्री स्तरीय उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जबकि पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया मुख्य भाषण देंगे।
इस सत्र के बाद दो वेबिनार सत्र का भी आयोजन होगा़ जिनमें बंदरगाहों के ढांचागत विकास और अवसर तथा व्यापार संवर्धन और क्षेत्रीय सम्पर्क विषय पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें— Navik : अमेरिका की GPS की बजाय ISRO की ‘नाविक’ बताएगी आपको रास्ता
ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह सामरिक महत्व के स्थान पर स्थित है और यह भारत, ईरान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान एवं कुछ अन्य देशों को सम्पर्क के जरिये जोड़ने की सुविधा और कारोबार को गति प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें— SANSAD TV : राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का हुआ विलय, अब संसद टीवी
ये भी पढ़ें— KIUG : कर्नाटक में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का आगाज
ये भी पढ़ें— Manika Batra : रीथ रिशिया को हराकर मनिका बत्रा बनीं विजेता
ये भी पढ़ें— Narendra Modi Stadium : मोटेरा स्टेडियम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, जानें विस्तार से