राजस्थान की बिजली कंपनियों में भर्ती के लिए 2370 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार ने जारी किया हैं। इस नोटिफिकेशन के तहत राजस्थान राज्य विद्दुत प्रशासन निगम में 1295 और राजस्थान राज्य विद्दुत उत्पादन निगम में 1075 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों में इंजीनियर के अलावा लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पद शामिल है।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के विभिन्न विभागों में 1075 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से शुरू होगी, जो 16 मार्च तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थि आयोग की अधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर होगी भर्ती-
पदों की संख्या- 1075
पद संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर 39
एकाउंट्स ऑफिसर 11
पर्सोनेल ऑफिसर 6
जूनियर इंजीनियर 946
जूनियर केमिस्ट 27
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट 46
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के विभिन्न विभागों में 1295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से 22 मार्च तक चलेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कैंडिडेट्स energy.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्य- 1295
पद संख्या
जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट 920
स्टेनोग्राफर 30
जूनियर एकाउंटेंट 313
जूनियर लीगल ऑफिसर 13
असिस्टेंट पर्सोनेल ऑफिसर 11
आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें।