सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल का ख़िताब जीत लिया है। फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से पराजित किया।
भारत की भाषायी विविधता देश की प्राचीन सभ्यता की आधारशिला है। अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता हैं। इस साल शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र लोगों में इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए चार दिन का वर्चुअल आयोजन कर रहे हैं। भाषाएं अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं और वे ज्ञान का भंडार हैं।
भारत और मालदीव ने मछली-प्रसंस्करण, लोक प्रसारण, सतत शहरी विकास, सड़क अवसंरचना और आवास सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेशमंत्री डॉक्टर एस० जयशंकर और मालदीव के विदेशमंत्री अब्दुल्ला शाहिद के बीच माले में बातचीत के बाद समझौते के कागजात का आदान-प्रदान किया गया। प्रसारण के क्षेत्र में हुए समझौते के तहत दोनों देश भारत के प्रसार भारती और मालदीव के सरकारी मीडिया संगठन-- पीएसएम के बीच सहयोग बढाने को सहमत हुए हैं।
भारत सरकार में रेलमंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अगले तीन साल में सभी रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही राज्य में निर्माणाधीन रेल परियोजनाएं भी पूरी कर ली जाएंगी। उत्तरी बंगाल में 126 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा रहा है, जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी से कूचबिहार के बीच के खंड का विद्युतीकरण हो चुका है। यह पूर्वोत्तर राज्यों को रेल मार्ग से जोड़ने का महत्वपूर्ण जरिया है। भविष्य में इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए ही बांग्लादेश की सीमा से सटे हल्दीबाड़ी स्टेशन का निर्माण किया गया है।
कश्मीर घाटी में भारतीय रेल ग्यारह महीनों के बाद 22 फरवरी से बनिहाल-बारामूला के बीच रेल सेवाएं शुरू करेगा। श्रीनगर में उत्तर रेलवे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक साकिब यूसुफ ने इसकी पुष्टि की हैं। पहली रेलगाड़ी बारामूला से सुबह नौ बजकर दस मिनट पर बनिहाल के लिए रवाना होगी और दूसरी रेलगाड़ी बनिहाल से ग्यारह बजकर 25 मिनट पर बारामूला के लिए चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये नीति आयोग की शासी परिषद की छठी बैठक में अपने संबोधन में कहा कि भारत तेजी से प्रगति का संकल्प ले चुका है और कोई समय नहीं गंवाना चाहता। 2014 से ग्रामीण और शहरी भारत में दो करोड़ 40 लाख से अधिक मकान बनाये गए हैं। इस बैठक की कार्यसूची में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, निचले स्तर पर सेवाओं का वितरण, स्वास्थ्य और पोषण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। शासी परिषद अंतर-क्षेत्रीय, अंतर-विभागीय और संघीय मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों तथा विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल शामिल हैं। शासी परिषद की इस बैठक में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हिस्सा लिया। इस बार प्रशासकों के नेतृत्व वाले केंद्र शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक में शासी परिषद के पदेन सदस्य, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, आयोग के सदस्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
केन्द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में मुख्यमंत्री नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस गठबंधन सरकार विधायकों के इस्तीफे के बाद गहरे राजनीतिक संकट में फंस गई है। गठबंधन के और दो विधायकों ने आज इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में 22 फरवरी को विश्वासमत हासिल करने के लिए शक्ति परीक्षण होगा। 33 सदस्यों वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की संख्या 12 रह गई है। अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष समेत नौ रह गई है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में 21 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को वर्ष 2021 के एकुशे पदक प्रदान किये। वहां के मुक्ति आंदोलन मामलों के मंत्री ए.के.एम. मोजम्मेल हक ने प्रधानमंत्री की ओर से आज ये पदक प्रदान किये। बांग्लादेश में भाषा आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के सम्मान में 21 फरवरी को अमार एकुशे दिवस मनाया जाता है।
म्यांमार में फेसबुक ने सैनिक सरकार के मुख्य पेज को अपनी साइट से हटा दिया है। हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्रियों से परहेज़ करने की नीति के तहत फेसबुक ने यह कदम उठाया है। फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपनी इस वैश्विक नीति पर अमल करते हुए तात्मादाव ट्रू न्यूज इन्फार्मेशन टीम पेज को अपनी साइट से हटाया है। फेसबुक का कहना है कि इसमें हिंसा को भड़काने वाली बातें कही गई थीं।
बिहार के हथुआ स्टेट के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे। ब्रजेश्वर प्रसाद शाही राजघराने का होने के बावजूद राजसी ठाठ-बाट से अलग रहते थे। वे ज्यादतर समय अध्यात्म को देते थे। वे इस मायने में अलग थे कि हजारों एकड़ जमीन और करोडो़ं की जायदाद रहने के बावजूद उनका मोह संपत्ति से नहीं रहा।
आज का यह क्विज अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, आर्थिक, सीमा क्षेत्र, खेल सहित सभी आवश्यक विषयों पर आधारित है। यह आपकी परीक्षाओं के लिए काफी मददगार हैं।