बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में 21 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को वर्ष 2021 के एकुशे पदक प्रदान किये। वहां के मुक्ति आंदोलन मामलों के मंत्री ए.के.एम. मोजम्मेल हक ने प्रधानमंत्री की ओर से आज ये पदक प्रदान किये। बांग्लादेश में भाषा आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के सम्मान में 21 फरवरी को अमार एकुशे दिवस मनाया जाता है। आज का दिन विश्वभर में मातृभाषा के संरक्षण के लिए काम कर रहे लोगों के सम्मान में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
ये पदक भाषा, साहित्य और मुक्ति आंदोलन श्रेणियों के अलावा संगीत, अभिनय, फिल्म, पत्रकारिता और प्रस्तुतिकरण जैसी श्रेणियों में दिये जाते हैं।
एकुशे पदक बांग्लादेश का दूसरा सबसे बडा नागरिक सम्मान है, जिसे 1952 में वहां चले भाषा आंदोलन के दौरान हुए शहीदों की याद में शुरू किया गया। पुरस्कार में स्वर्ण पदक के अलावा 4 लाख टके और प्रमाण पत्र दिया जाता है।
क्विज करें— Quiz : 20-21 फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स क्विज