सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में ड्राफ्टमैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन), मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक), स्टोर कीपर टेक्निकल के पदो के 459 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। इन पदों के लिए bro.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। ये वैकेंसी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के लिए निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं आर्किटेक्चर या ड्राफ्टमैनमैनशिप में दो साल का डिप्लोमा कोर्स
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
वेतनमान – 29200-92300 ,
पे लेवल-5
यह भी पढ़ें— Quiz : 18 फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएशन डिग्री, एवं मैटिरियल मैनेजमेंट या इनवेंट्री कंट्रोल या स्टोर कीपिंग में सर्टिफिकेट
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
वेतनमान – 25500-81100 , पे लेवल-5
शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास, ITI से रेडियो मैकेनिक का सर्टिफिकेट एवं दो साल का अनुभव
वेतनमान – 25500-81100 ,
पे लेवल-4
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास, एवं स्टोर कीपिंग का ज्ञान
वेतनमान – 19900-63200 ,
पे लेवल-2
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
यह भी पढ़ें— JUVENILE : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से, केन्द्र सरकार का संशोधन
इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा। इस लिखित परीक्षा में अनारक्षित, ईडब्लयूएस व ओबीसी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी तय किए गए हैं। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 40 फीसदी हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थि आयोग की वेबसाइट से नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।