Naval Exercise 2021 theedusarthi
Naval Exercise 2021 : जानिए भारत-ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021 के बारे में
February 18, 2021
SAARC 2021 theedusarthi
SAARC : सार्क की वर्चुअल बैठक की मेजबानी करेगा भारत
February 18, 2021

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत नीमाटी-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स पोत चल सकेगा। अभी रोड के जरिए इन इलाकों की दूरी तय करने के लिए करीब 680 किलोमीटर सफर करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से ये दूरी घटकर महज 43 किलोमीटर रह जाएगी।

विशेषताएं

नेमाटी और मजुली के बीच करीब 420 किलोमीटर की दूरी कम होकर केवल 12 किलोमीटर रह जाएगी। उत्तर और दक्षिण गुवाहाटी के बीच लगभग 40 किलोमीटर की दूरी घटकर केवल 3 किलोमीटर रह जाएगी। धुबरी और हाटसिंगीमारी के बीच एमवी बॉब खातिंग तक 220 किलोमीटर की दूरी कम होकर 28 किलोमीटर ही रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *