पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी—20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी—20 क्रिकेट में जीतों की सेंचुरी भी पूरी कर ली है। पाकिस्तान ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर की 45 गेंदों में खेली गई 85 रनों की नॉटआउट पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 165 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी—20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद नवाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।