यूरोप के सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख 73 वर्षीय मारियो द्राघी ने आज इटली के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली। पिछले महीने इटली के प्रधानमंत्री ने इस्तिफा दे दिया था। इन्होंने इटली के राष्ट्रपति से मिलने के बाद अपने मंत्रिमंडल का स्वरूप बनाया । इस मंत्रिमंडल में सीनियर नेता लुइगी डि मियो विदेश मंत्री के रूप में रहेंगे। इसके अलावा जियानकार्लो जियोर्जेट्टी उद्योग मंत्री होंगे। सेंटर वाम डेमोक्रेटिक पार्टी से एंड्रिया ऑरलैंडो श्रम मंत्री होंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री जियूसेपे कोंटे ने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनकी पार्टी ने यूरोपीय संघ रिकवरी निधि की खर्च के लिए योजनाओं पर गठबंधन सरकार के लिए समर्थन खो दिया था।
यह भी पढ़ें— President Address Parliament : राष्ट्रपति के अभिभाषण का महत्व और इतिहास
यह भी पढ़ें— Quiz : 15 फरवरी 2021 : करेंट अफेयर्स क्विज