बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के बैट्समैन काइल मेयर्स ने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 310 गेंदों में 20 चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 210 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत हुई। बांगलादेश को तीन विकेट से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 259 रन ही बना सकी। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य मिला, जिसे विंडीज ने पांचवें दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह टेस्ट इतिहास का 5वां ऐसा मैच है, जब किसी टीम ने 395 या इससे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है।