इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में जारी 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर अपने नाम कई रेकॉर्ड दर्ज कर लिए।
रूट ने जैसे ही अपनी पारी का 211वां रन बनाया, वैसे ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। रूट से पहले, चेन्नई के इस मैदान पर विदेशी खिलाड़ी के रूप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रेकॉर्ड आस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज डीन जोंस के नाम था, जिन्होंने 1986 में 210 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा इंग्लैंड के माइक गेटिंग 1985 में 207 रनों की और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन साल 2001 में इस मैदान पर 203 रनों की पारी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Risabh Pant : चौथी पारी में 90 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत।
100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इस पूर्व दिग्गज ने भारत के खिलाफ 2005 में बेंगलुरु में 184 रन की पारी खेली थी। जो रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर किया।