क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनवर्ग को TIME मैगजीन द्वारा 2019 के पर्सन ऑफ दि इयर का खिताब दिया गया। 18 वर्षीय ग्रेटा तब सुर्खियों में आईं जब वो सबसे पहले SWEDEN की पार्लियामेंट के बाहर ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर अकेले धरने पर बैठ गई थी।
ग्रेटा थनवर्ग का जन्म 3 जनवरी 2003 को स्टॉकहोम, स्वीडन में हुआ था। इनके पिता एक्टर स्वांते थनवर्ग और माता गायिका मेलेना एर्नमान है। इनका पुरा नाम ग्रेटा टिनटिन एलिओनेरा थनवर्ग है।
वर्तमान में भारत सरकार के कृषि कानूनों पर किसान आंदोलन के समर्थन के कारण चर्चा में है।
ये भी पढ़ें— Contract Farming : नए जमाने की खेती, किसानों के लिए फायदा या नुकसान
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications