प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन ने अमेरिका की वित्तमंत्री के रुप में कार्यभार संभाल लिया। इस तरह येलेन अमेरिका के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं। येलेन को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पद की शपथ दिलाई। येलेन इससे पहले अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर रह चुकी हैं। सीनेट ने 15 के मुकाबले 84 मतों से येनेट को वित्त मंत्री नामित किये जाने की स्वीकृति दे दी। येलेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन के मंत्रिमंडल की तीसरी सदस्य बन गयी हैं जिनकी नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिल गई है।
अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति जो बाइडन के लंबे समय से सहयोगी रहे एंटोनी ब्लिंकन को अगला विदेश मंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सीनेट द्वारा पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा कर रहे ब्लिंकन को 78 सीनेटरों का समर्थन मिला।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications